Tuesday, November 18, 2014

लकीरों मे ना ढूंढ मुझे... मुझको तू पा ना सकेगा,
चराग हूँ एक बुझता हुआ... साँसे तू दे ना सकेगा,
भले ही रोक दो तुम, मेरी किस्मत के तूफानो को,
बिखरे हर्फो सा हूँ मैं... शब्द बादल बन ना सकेगा.....

बादल

Sunday, November 9, 2014

बाँध आया हूँ अपने प्यार का कलमा, मन्नतों के द्रख्थ पर...... 
      जा तू भी छोड़ आ, कोई निशानी अपनी हामी की....... बादल 


Friday, November 7, 2014

नीर का ख्वाब.......

नीर का ख्वाब.......
नीरज अपनी सुर्ख आंखो मे आंशुओं को जबर्दस्ती रोकते हुए...खुद में बड़बड़ाता जयपुर से दिल्ली आ रही बस मे सबसे पीछे वाली सीट के एक कोने मे दुबका सा बैठा अपने बीते हुए कुछ घंटो को याद करके खुदकों ऐसे धीत्तकार रहा था मानो उसने जयपुर आ कर कोई बहुत बड़ा पाप कर दिया हो। करवाचौथ से एक दिन पहले कैसे अपनी गाढ़ी कमाई से रजनी की पसंद के कपड़े और क्षृंगार का हर सामान खरीदा था और अगले दिन के सपने बुनते हुए कब रात गुजर गयी ये पता ही नहीं चला था। सुबह सवेरे ही नीरज रात के सपनों को सच करने जयपुर वाली बस मे सवार हो गया था। नीरज बार बार अपनी घड़ी को देखता और सोचता कंही देर न हो जाए पहुँचने मे और फिर रजनी की बाते सोचते हुए मुस्कुरा देता। रजनी ने पूछा था फोन पर की नीरज तुम करवाचौथ पर मुझसे मिलने जयपुर आ रहे हो ना..... तो नीरज ने ये सोच कर रजनी को मना कर दिया था की अचानक जा कर वो रजनी के होंठो पर मुस्कुराहट बिखेर देगा। कितना खुश था नीरज आज, और ऊपर से ये जयपुर जैसे सात समुन्दर पार हो गया था, आने का नाम ही नहीं ले रहा था। आखिर बस समय से जयपुर पहुँच ही गयी और नीरज ने बस से उतर कर तेजी से अपने कदम रजनी के घर की तरफ बढ़ा दिये थे। थोड़ी देर बाद ही जानी पहचानी घंटियो की आवाज़े नीरज के कानो मे पड़ने लगी जो थोड़ी दूर पर एक मंदिर से आ रही थी और उन्हे सुन कर नीरज के कदम और तेज हो गए थे। आखिर नीरज मंदिर पहुँच गया जो की उसकी मंजिल भी थी। नीरज और रजनी एक साल पहले तक रोज इसी मंदिर मे मिलते और अपने प्यार की सारी मन्नते यही मांगते थे, एक साल पहले नीरज का तबादला दिल्ली के ऑफिस मे हो गया था और ना चाहते हुए भी उसे रजनी से दूर होना पड़ा इस वादे के साथ की दूरियाँ सिर्फ दूरी की होगी ना की दिल और उनके प्यार की, नीरज ने अपनी घड़ी देखी अभी रजनी के आने मे थोड़ी देर थी रजनी रोज सुबह 9 बजे मंदिर होकर ही ऑफिस जाती थी..... नीरज मंदिर मे महादेव जी के दर्शन कर उसी बेंच पर जा बैठा जंहा वो और रजनी हमेशा बैठ कर घंटो बाते करते थे..... नीरज के मन मे एक तरफ समय से पहुँचने की शांति थी तो दूसरी तरफ जैसे-जैसे रजनी के आने का टाइम हो रहा था उसके दिल की धड़कने बढ़ रही थी। कुछ देर के इंतज़ार के बाद नीरज के मन की मुराद पूरी हो गयी.... सामने गली से रजनी मंदिर की तरफ चली आ रही थी, रजनी ने गहरे हरे रंग का सलवार कमीज पहना हुआ था जो रजनी पर खूब फब रहा था, अचानक रजनी के कदमो की रफ्तार तेज हो गयी थी जैसे उसे नीरज के होने का आभाष मिल गया हो। नीरज ने भी बेंच से उठकर अपने कदम रजनी की तरफ बढ़ा दिये..... फिर वो पल जिसका इंतज़ार नीरज कल से कर रहा था वो आ ही गया, नीरज और रजनी आमने सामने खड़े थे, रजनी की हैरानी उसके चेहरे से साफ झलक रही थी... फिर अचानक ही रजनी नीरज पर बरस पड़ी ये क्या तरीका हुआ आने का बता कर नहीं आ सकते थे और हाँ पूछा भी तो था कल तुमसे फिर आज अचानक क्यूँ आ गए... मना किया हुआ है न की मुझे इस तरह की बाते पसंद नहीं फिर नीरज तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ऐसे आने की.... गुस्से से भरे इतने सवाल सुन कर नीरज को तो जैसे साँप सूंघ गया था। जैसे तैसे खुद को संभालते हुए नीरज ने लगभग बड़बडाते हुए कहा करवाचौथ था तो सोचा की.... रजनी बात को काटते हुए चिल्लाई... करवाचौथ था तो क्या, बिना बताये आ कर तुमने बहुत बड़ी गलती की है और आज के बाद तुम्हारे और मेरे बीच का हर रिस्ता और हर बात खतम, ये सब सुन कर नीरज को कुछ समझ नहीं आ रहा था की रजनी को अचानक क्या हो गया और वो ऐसे जानवरो सा बर्ताव उसके साथ क्यूँ कर रही है। रजनी जो मन मे आया वो नीरज को कहे जा रही थी और नीरज तो जैसे बर्फ हो गया था.... बहुत हिम्मत कर नीरज ने रजनी को एक बड़ा सा पैकेट जो वो साथ लाया था देने की कोशिश की मगर रजनी ने वो पैकेट लेने से इंकार कर दिया और कहा बता कर आते तो वो बहुत खुश होती मगर अब सब खतम तो खतम.... और मुझे लेट हो रहा है इसलिए अब तुम जाओ और मुझे भी जाने दो और भुगतो बता कर न आने की सजा ज़िंदगी भर। ये कह कर रजनी ने अपने ऑफिस के रास्ते पर कदम बढ़ा दिये और नीरज भी माफी मांगते मांगते उसके पीछे पीछे चलने लगा..... चलते चलते नीरज रजनी को अपने प्यार, दुआ, त्याग और न जाने किस किस बात का वास्ता दे कर शांत होने के लिए कह रहा था कि तभी एक मोटर साईकिल रजनी के बिलकुल पास आकार रुकती है और उस पर सवार वो लड़का मुस्कराते हुए रजनी को...  गुड मॉर्निंग... आज तो कमाल लग रही हो.... कहता है, ये शब्द सुन कर रजनी रुक जाती है और हल्की सी मुस्कुराहट के साथ उस लड़के को गुड मॉर्निंग कहती है.... ये सब देख नीरज ने रजनी से पूछा ये साहब कौन है तो रजनी ने जवाब दिया कि इन साहब का नाम फिरोज है और अब यही सब कुछ है मेरे.... और कुछ पूछना है?.... नीरज के अंदर एक साथ लाखो तूफान और लाखो सवाल उमड़ पड़े। इस से पहले नीरज कुछ बोलता रजनी ने फिरोज को कहा फिरोज मिलिये इन साहब से ये है नीरज जी... जिनके बारे मे मैंने आपको बताया था और आज साहब जी करवाचौथ का तोहफा देने आए है शायद साहब दिल्ली जाकर ये भूल गए थे कि तोहफे के सिवा गर्ल फ्रेंड को और भी बहुत कुछ चाहिए होता है, ये शब्द कह कर रजनी फिरोज के साथ नीरज को देखते हुए हसने लगी और नीरज के हाथ से पैकेट छिन कर उसमे रखा सारा करवाचौथ का समान रास्ते पर बिखेर दिया और नीरज को कहा अब समझ आया बता कर ना आने का नतीजा और खबरदार जो आज के बाद मुझसे मिलने या मुझे फोन करने कि हिमाकत कि। ये कह कर रजनी फिरोज के साथ मोटर सइकिल पर बैठ चली गयी। बहुत देर तक नीरज वही जड़ होकर खड़ा रहा फिर करवाचौथ के लिए लाया सारा सामान उठा कर अपने बैग मे डाल लिया और टूटे कदमो से बस स्टैंड कि तरफ चल पड़ा।  

नीर ( नीरज + रजनी )